Air Conditioner Wifi से कैसे चलाए और कोन सा Module या Adapter इसमे काम करता है ।
नमस्कार दोस्तो आज की बढती हुई technology में हमारा सारा काम काफी आसान सा हो गया है और ये बात मुझे आपको बतानी की कोई जरूरत नही क्योंकि आप भी अच्छे से ये बात जानते ही होंगे ।
Air Conditioner Wifi Operate – Ac को mobile से operate करने के लिए आपको एक Wifi Adapter की जरूरत पड़ेगी जिसका उपयोग करके आप air conditioner को कही से भी Operate कर सकते है और में जिस Wifi Adapter के बारे में बताने जा रहा हूँ वो amazon alexa और google assistant जैसी device में भी support करती है ।
Facebook group में एक भाई ने इस सवाल को पूछा था और उनका नाम है – Mansoori Haq इसलिए मैंने इंटरनेट से सारी data इकठ्ठा करके आप अभी के लिए ये पोस्ट लिखी है, अगर आपके मन मे भी कोई सवाल है तो हमे नीचे comment के माध्यम से जरूर पूछे ।
Also Read – Daikin air conditioner fault Code list with Explain [ updated 2020 ]
What is Concept of Air Conditioner Wifi
Air Conditioner WiFi का Concept काफी आसान है इसमें होता किया है कि हम कसी भी AC को smart तरीके से अपने फ़ोन से कंट्रोल कर पाते है, smart का मतलब है कि अगर हमे ac में temperature कम करना है या ac को ऑन करना है तो हमे ac के रिमोट को ac के सामने point करना पड़ता है, पर smart control में हम मोबाइल को किसी भी angel में कर के ac को operate कर सकते है और इसे आप किसी भी जगह से operate कर सकते है ।
We can use it in any type of Air Conditioners
जी हाँ हम इसे किसी भी brand के air conditioner में उपयोग कर सकते है बस उस ac में Remote काम करता हो
Air Conditioner WiFi Module
इस Wi-Fi Module का नाम है Wi-Fi Smart IR Control Hub जिसका उपयोग करके आप किसी Appliances को Mobile से Smartly Control कर सकते है बस उस device में Remote ( IR Sensor ) काम करता हो ।
इस Module को खरीदने के लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके amazon से खरीद सकते है –
How To Install Air Conditioner Wifi Adapter
इसे install करना बेहद ही आसान है न इसमे आपको ac को खोलना है ना कोई wiring करनी है, बस आपको नीचे दिए steps को अच्छे से follow करना है ।
- सबसे पहले आपको इस Wi-Fi Module को power देना है, power देने के लिए आपको उसके नीचे में दिए गए port में power cable को लगा देना है power आते ही Wi-Fi Module में Blue Colour की Led On हो जाएगी।
- अब आपको प्ले Play Store से Wi-Fi Module के official application – Smart Life को अपने मोबाइल में install कर लेना है ।
- अब आपको Smart Life apk को opean कर लेना है और Register हो जाना है ।
- Register होने के बाद आपके सामने Create Family का option दिखेगा आपको उसपे click करना है अब आपके सामने बहुत सारे Category दिखेंगे उसमे आपको Other पे click करना है उस के बाद Infrared Universal Remote पे क्लिक करना है ।
- अब आपको Wi-Fi Module को Mobile से Connect करना है, Connect करने के लिए आपको Wi-Fi Module के नीचे दिए गए Reset Button को 5 सेकंड के लिए press कर के रखना है अब Module की light Blink करने लगेगी
- अब आपको आपके mobile में add a device का option show करेगा आपको उसपे click करना है click करते ही आपके सामने Wi-Fi से connect करने का option आएगा आपको अपने मोबाइल को Wi-Fi से connect कर देना है अगर आप Already Wi-Fi से कनेक्ट है तो आपको password डालके Confirm पे क्लिक कर देना है ।
- अब Mobile automatically 30 सेकंड के अंदर Wi-Fi Module से connect हो जाएगा
- अब आपके सामने add a remote का option आएगा आपको उसपे क्लिक करके अपने ac का brand select करना है, जैसे – Daikin Lg samsung panasonic
- अब आपको अपने ac के remote को Wi-Fi Module पे point करके किसी भी button को तीन से चार – बार press करना है जिससे Wi-Fi Module को पता चल जाएगा कि हमे कोनसी Frequency देनी है कि वो उस brand के ac को support करे
- अब mobile में आपको match करने का option मिलेगा Wi-fi Module के आगे अपने mobile रख के scan करना है जैसे हम कोई QR Code को scan करते हैं ।
Installation Guide By Image
बस अब आपके mobile में Remote जैसा interface दिखने लगेगा और आप उस device को smartly control पाएंगे जिसे आपने ऊपर बताए गए steps को follow करके connect किया था, इसमे आप इस ही तरह कई appliances को Easily Control कर सकते है ।
ये पोस्ट आपको कैसा लगा हमे commnet के माध्यम से जरूर बताए ताकि हम और भी ऐसे पोस्ट आपके लिए ला सके धन्यवाद ।


